विधानसभा में दिए जवाब में सरकार ने कम से कम भुईयाडीह-लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी (NH-33) के दूसरे किमी में स्वर्णरेखा नदी के ऊपर फोर-लेन उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच पथ का पुनर्निर्माण कार्य के जल्द शुरू होने की बात कही है। लेकिन अभी भी मामला प्रक्रियाधीन बताया है। निर्माण कार्य कब से शुरू होगा, इस पर कुछ नहीं बताया है। इसके अलावा अन्ना चौक से गोविन्दपुर पथ तक 1540 मीटर लंबाई के 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं पहुंच पथ निर्माण कार्य मामले को माननीय न्यायलय में लंबित बताकर पल्ला झाड़ रही है। सरकार ने इसके निबटारे के लिए क्या कदम उठाए हैं, इसपर कुछ नहीं बताया। ऐसे तो यह मामला सदियों तक लंबित रह सकता है।
विधायक पूर्णिमा साहू द्वारा पूछे गए सवाल -
क्या मंत्री, पथ निर्माण विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि
1. क्या यह बात सही है कि जमशेदपुर में गोविन्दपुर ऊपरी पथ एवं बाईपास निर्माण की निविदा 138.774 करोड़ की लागत पर निष्पादित हो गई थी। इसी तरह लिट्टी चौक से स्वर्णरेखा नदी तक NH-33 को जोड़ने वाले पथ का शिलान्यास हो गया, परन्तु आगे की कार्रवाई लंबित है;
2. क्या यह बात सही है कि जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र के कारण आर्थिक गतिविधियां, ट्रैकों के परिचालन के कारण जमशेदपुर शहर के यातायात पर दबाव बढ़ा है और उपयुक्त परियोजनाओं के निर्माण से यातायात में काफी सुविधा होती:
3. यदि उपर्युक्त कडिकाओं के स्वीकारात्मक है, तो क्या सरकार टाटा मोटर्स से थीम पार्क होते हुए लिट्टी चौक से NH-33 तक पथ एवं पुल का निर्माण कार्य चालू वित्तीय वर्ष में करना चाहती है. हाँ. तो कब तक, नहीं तो क्यों