Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-27

Jamshedpur Job Scam: जमशेदपुर में अब तक का सबसे बड़ा जॉब स्कैम, सैकड़ों युवक-युवतियां बने शिकार

Jamshedpur: झारखंड के जमशेदपुर और घाटशिला में एक बड़ा जॉब स्कैम का खुलासा हुआ है। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के भोला बागान और घाटशिला इलाके से पुलिस ने सैकड़ों युवकों और युवतियों को रेस्क्यू किया।


Qबताया गया कि "ग्लेज़ इंडिया" और राधा इंटरप्राइजेज नाम की एक फर्जी कंपनी युवाओं को टाटा और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देती थी। इसके बदले उनसे ₹25,000 की मोटी रकम वसूली जाती थी।


बिहार, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से युवाओं को जमशेदपुर और घाटशिला बुलाया गया। यहाँ लाकर उन्हें मार्केटिंग का काम कराया जाता। विरोध करने वालों को जंगलों में ले जाकर पिटाई की जाती या कमरों में बंद कर दिया जाता। कई युवक-युवतियां महीनों से बंधक जैसी स्थिति में काम करने को मजबूर थे।


ग्रामीण एसपी रेशव गर्ग के नेतृत्व में छापेमारी की गई।घाटशिला से 180 लोग और गोविंदपुर के भोला बागान से 100 युवक रेस्क्यू किए गए।

स्थानीय लोगों का दावा है कि वहाँ 500 से 1000 तक युवतियां भी मौजूद थीं, लेकिन किसी कारणवश पुलिस उन्हें रेस्क्यू नहीं कर पाई।

यह अब तक का झारखंड का सबसे बड़ा जॉब स्कैम माना जा रहा है, जिसमें हजारों बेरोजगार युवक-युवतियों से ठगी और जबरन काम कराने का खुलासा हुआ है।

Weather