Jamshedpur: शहर में डिलीवरी एजेंट पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाराबासा में स्विग्गी कर्मचारी रौशन कुमार पर आठ दस की संख्या में अपराधियों ने हमला किया था। अपराधियों ने पहले स्प्रे मारकर उसे बेहोश कर दिया, फिर शराब की बोतल से उसके सिर पर हमला किया और मोबाइल व नकदी लूटकर फरार हो गए थे।
इस घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। जांच के क्रम में संलिप्त अपराधी शेरा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेजी से जारी है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ा जाएगा।