Jamshedpur News: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा-राज्य मंत्री)प्रणोष सोलोमन एवं सदस्य एकरारूल हसन आज जमशेदपुर प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने जमशेदपुर परिसदन में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं।
बैठक में धर्म के नाम पर बढ़ती प्रताड़ना और भेदभाव के मुद्दे प्रमुख रूप से उठे। समुदाय के लोगों ने कहा कि जमशेदपुर में हाल के दिनों में धार्मिक प्रताड़ना की घटनाएँ काफी बढ़ गई हैं और इस पर प्रशासनिक लापरवाही ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऑल इंडिया क्रिस्चन माइनॉरिटी फ्रंट के अध्यक्षअजित तिर्की ने कहा कि यह स्थिति न केवल मानवाधिकारों का हनन है बल्कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 में प्रदत्त मूल अधिकारों के भी खिलाफ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा और भेदभाव लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करता है।
इस मौके पर जमशेदपुर ज़ेडक्वाटर डीएसपी भोला भी उपस्थित थे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस किसी भी हाल में किसी के साथ अन्याय या गलत नहीं होने देगी।
बैठक के दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उपस्थित रहे और अपनी समस्याएँ सीधे आयोग के समक्ष रखीं। आयोग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की गंभीरता से समीक्षा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर अल्पसंख्यक कमिटी के सदस्य इक्वरारुल हसन (आलम), सामाजिक कार्यकर्ता दीपक रंजीत, गौतम बोस और बिन्दे सोरेन भी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद उपाध्यक्ष प्रणोष सोलोमन, पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक आवास घोड़ाबांधा पहुँचे। उन्होंने स्व. सोरेन के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।