Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-31

Jamshedpur Entertainment: जमशेदपुर कला कॉचर अवॉर्ड 2025 के लिए बिष्टुपुर में ऑडिशन सम्पन्न, सैकड़ों प्रतिभागियों ने बिखेरा अपने प्रतिभा का जलवा

Jamshedpur: ए.एस. क्रिएशन की ओर से आयोजित जमशेदपुर कला कॉचर अवॉर्ड 2025 के लिए रविवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में ऑडिशन आयोजित किया गया। इस दौरान शहर और आसपास के इलाकों से आए प्रतिभागियों ने मॉडलिंग (जूनियर, सीनियर एवं मिसेज), डांस और सिंगिंग की अलग-अलग कैटेगरी में अपना हुनर दिखाया। पूरे ऑडिशन स्थल पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया और मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गईं।


कार्यक्रम के आयोजक अरब सागर ने बताया कि यह अवॉर्ड शो पिछले आठ वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है और इस बार इसे एक नए और अनूठे अंदाज में जमशेदपुर में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कला कॉचर अवॉर्ड का मकसद सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मंच प्रतिभाओं को पहचान दिलाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य भी करता है। इस बार आयोजन में मॉडलिंग, डांस और सिंगिंग के अलावा मेकअप आर्टिस्ट, सोशल वर्कर, पेंटिंग, फोटोग्राफी और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को भी रजिस्ट्रेशन का अवसर दिया गया है।


अरब सागर ने बताया कि जमशेदपुर और आसपास के कई युवा अपने टैलेंट के दम पर आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पाता। ऐसे में ए.एस. क्रिएशन का यह प्रयास प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का बेहतरीन जरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि ऑडिशन के बाद चुने गए प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जहां विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन के दौरान निर्णायक मंडल ने भी प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन शहर की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों की मौजूदगी और प्रतिभागियों का जोश यह साबित करता है कि जमशेदपुर में कला और संस्कृति की मजबूत जड़ें मौजूद हैं।

Weather