Jamshedpur: साकची थाना क्षेत्र के ठाकुर बाड़ी रोड निवासी विवेक चौधरी ने एक सनसनीखेज मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत 26 अगस्त को उनके मोबाइल पर लगातार अशोभनीय, असत्य और मानहानिकारक संदेश भेजे गए। यही नहीं, गाली गलौज करते हुए उनसे 50 हजार रुपये की रंगदारी की भी मांग की गई।
शिकायत में आरोप लगाए गया है कि यह आपत्तिजनक संदेश 8777541524 नंबर और 9142301824 नंबर के धारक सनी अग्रवाल के द्वारा भेजे गए थे। व्हाट्सएप पर की गई इस धमकी और अपमानजनक पोस्ट से पीड़ित ने तुरंत पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साकची थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों मोबाइल नंबरों की तकनीकी जांच भी प्रारंभ कर दी है और आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को कानून के हवाले किया जाएगा।