Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-31

Jamshedpur Sonari: सोनारी थाना की उपलब्धियों को मिला सम्मान शांति समिति ने पुलिस टीम का हौसला बढ़ाया

Jamshedpur Sonari: सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यों के दवारा किया गया सोनारी थानाप्रभारी और थाना के सदस्यों को सम्मानित किया गया सोनारी थाना अंतर्गत विभिन्न मामलों में पुलिस प्रशासन के कड़ी मेहनत और प्रयास से मिली सफलता यह जनता के बीच में पुलिस पर और विश्वास बनती जा रही है कुछ मामले निम्नलिखित है जिसका सोनारी थाना कांड इस प्रकार है। 


आपको बता दे बीते दिनों कई घटना घटी है जिसको सोनारी पुलिस ने डटकर सामना किया है, जैसे अवैध गन फैक्ट्री, हाई टेंशन के टावर में चढ़ी महिला को सुरक्षित बचाना, चोर गिरोह का पर्दा फास, जैसे विभिन्न कार्यों पर मिली सफलता के लिए विशेष कर डीएसपी हेडक्वार्टर 2 मनोज कुमार ठाकुर , सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद, साथ ही सोनारी थाना के पदाधिकारी की पूरी टीम के कार्यों को हौसला बढ़ाने और बधाई देने के लिए सोनारी थाना शांति समिति के प्रमुख सदस्य गण बबन शुक्ला, संतोष जैन, अभिषेक सिंह, दीपक यादव, विजय वर्धा ,उमेश यादव, नवीन शुक्ला, किशोर साहू, एवं महिला टीम से उषा यादव के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर उनकी पूरी टीम को बधाई दी गई।
Weather