Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-08-31

Jamshedpur Murder: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को बेरहमी से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, शव झाड़ियों में फेंका, पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश जारी

Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र के भागाबांध में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत के पास झाड़ियों से शव बरामद किया तो इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भागाबांध निवासी 33 वर्षीय परशुराम टुडू के रूप में हुई है।


जानकारी के अनुसार परशुराम की शादी करीब 15 साल पहले गांव की ही सुमन टुडू से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। इसी बीच सुमन का परिचय गालूडीह निवासी लाचू हंसदा से हुआ और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब परशुराम को इसकी जानकारी मिली तो उसने सुमन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह चोरी-छिपे प्रेमी से बातचीत करती रही।



शनिवार को पति-पत्नी दोनों खेत गए थे, लेकिन देर शाम सुमन अकेली घर लौटी। उसने परिजनों को बताया कि परशुराम बाजार गया है। रातभर जब परशुराम नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। अगले दिन सुबह उसका शव खेत में मिला। पूछताछ में सुमन ने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि उसने प्रेमी लाचू हंसदा के साथ मिलकर योजना बनाई थी। दोनों ने पहले पेड़ की टहनी काटकर लाठी बनाई और फिर उसी से पीट पीटकर परशुराम की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने सुमन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लाचू की तलाश जारी है।


Weather