Anti-encroachment Drive In Jamshedpur:जमशेदपुर नगर निगम की ओर से डिमना चौक से एमजीएम अस्पताल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरो शोरों से चलाया जा रहा है। जहां बीती रविवार को प्रशासन के द्वारा दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी कि वह अपनी दुकानें हटा लें, नहीं तो सोमवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर उनका दुकान तोड़ दिया जाएगा।लेकिन कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानें हटा लीं, वही कुछ दुकानों को प्रशासनिक सख्ती के बीच हटाया गया।
शहर में अतिक्रमण अभियान चलता रहेगा
अतिक्रमण हटाए जाने से दुकानदारों ने नाराजी और आक्रोश देखने को मिला।इसका मुख्य कारण ये है कि फूटपाथ पर दुकान लगने से लगातार जाम जैसी स्थिति देखने को मिलती थी , और इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसके बाद प्रशासन ने इस मुद्दे पर खास ध्यान देते हुए ये कदम उठाया।बता दे टाटा स्टील द्वारा वेंडर जोन बनाया जाएगा,और सभी दुकानों को वहां शिफ्ट किया जाएगा।फिलहाल शहर में अतिक्रमण अभियान चलता रहेगा।