Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-03

Sonari Jewellery Shop Firing: जमशेदपुर में सोनारी बाजार के ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बंदूक के बल पर लूट, अपराधियों का बढ़ा मनोबल

Sonari: जमशेदपुर में अपराधियों का हौसला इन दिनों सातवें आसमान पर दिखाई दे रहा है। शहर में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। ताजा मामला सोनारी थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े छह की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने वर्धमान ज्वेलर्स की दुकान में धावा बोलकर लाखों के जेवरात की लूट को अंजाम दिया। अपराधियों ने भागने के क्रम में दुकान मालिक पर बंदूक की बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल दुकानदार को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।


आपको बता दे घटना की जानकारी मिलते ही जमशेदपुर सिटी एसपी, डीएसपी सहित सोनारी थाना प्रभारी पूरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने आसपास के इलाके को घेर कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सोनारी बाजार से महज एक किलोमीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद अपराधी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, जो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। टीएसपी ने बताया कि पांच सोने की चेन चुराने की कोशिश की गई लेने की कोशिश की थी लुटेरों ने।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छह की संख्या में अपराधी बाइक से आए और सीधे वर्धमान ज्वेलर्स की दुकान में घुस गए। दुकान में घुसते ही उन्होंने कर्मचारियों और ग्राहकों को डराने के लिए पिस्तौल निकाल ली। कुछ ही मिनटों में शोकेस से सोने-चांदी के आभूषण समेट लिए। जब दुकानदार ने विरोध किया तो अपराधियों ने उस पर बंदूक की बट से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

इस सनसनीखेज लूट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है, की किस प्रकार हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं ज्वेलरी दुकान में घुसकर बंदूक के बल पर सोना चांदी की लूट कर रहे हैं किस प्रकार दुकान मालिक को घायल किए हैं।

घटना के बाद सिटी एसपी ने मौके पर व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। 

 इससे कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है। दिनदहाड़े व्यस्त बाजार में हथियारबंद अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना न केवल पुलिस की नाकामी दर्शाता है, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है। 

Weather