• 2025-09-05

Diarrhea Outbreak In Neemdih: नीमडीह में डायरिया का प्रकोप, 12 लोग अस्पताल में भर्ती, आजसू नेता हरेलाल महतो पहुंचे मदद करने

नीमडीह प्रखंड के बामनी गांव के रूपाडीह टोला में डायरिया का प्रकोप फैलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अब तक 12 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रघुनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में भर्ती कराया गया है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से  गांव में मेडिकल टीम भेजने की गुहार लगाई है।


जिससे मरीजों का इलाज हो सके। आजसू नेता सह इचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो ने मरीजों को दवाइयां उपलब्ध कराया और गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजवाया। साथ ही, ग्रामीणों को भरोसा दिलाया आपके कठिन परिस्थितियों में सदैव खड़ा रहेंगे। अस्पताल में मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।


चिकित्सक से बात कर मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया । हालांकि, आजसू नेता हरिलाल महतो के एंबुलेंस सेवा भी मरीज के लिए कारगर साबित हुई।