• 2025-09-05

Jamshedpur Mothilal Nehru Public School: शिक्षक दिवस पर मोतीलाल पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का सम्मान और शिक्षा नीति पर मंथन विधायक सरयू राय की उपस्थिति में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2024 की चुनौतियों और समाधानों पर हुई चर्चा

Jamshedpur: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मोतीलाल पब्लिक स्कूल सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कार्यशाला सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय शामिल हुए, कार्यशाला का विषय वस्तु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2024 की कमियों और उसके समाधान पर क्या किया जा सकता है इस पर चर्चा परिचर्चा की गई।

 संगोष्ठी में शहर के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं उनके प्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यशाला की खासियत यह रही कि इसमें कई शिक्षा विद ऑनलाइन जुड़े और अपनी बातों को रखा, कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो को लेकर कई शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया।