Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-06

Jamshedpur: झारखंड को जीएसटी फैसले से 200 करोड़ का नुकसान, वित्त मंत्री ने मांगा विशेष राहत पैकेज

Jamshedpur: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए हालिया फैसले का स्वागत करते हुए राज्य को होने वाले संभावित नुकसान पर चिंता जताई है। मंत्री ने कहा कि इस निर्णय से झारखंड को लगभग 200 करोड़ रुपये का घाटा होगा, जिसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार को विशेष राहत पैकेज देना आवश्यक है।


उन्होंने याद दिलाया कि 2017 में जब जीएसटी लागू किया गया था, उस समय भी कई तकनीकी खामियां सामने आई थीं। झारखंड सरकार ने बार-बार केंद्र से उन खामियों को दूर करने का अनुरोध किया था, लेकिन उस पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया। अब जाकर केंद्र सरकार ने कुछ राहत देने का निर्णय लिया है, मगर राज्य को होने वाले राजस्व नुकसान पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है।


वित्त मंत्री ने कहा कि झारखंड की भौगोलिक और आर्थिक परिस्थितियां देश के अन्य राज्यों से अलग हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को नीतिगत स्तर पर विशेष कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि राज्य के विकास कार्य बाधित न हों।

Weather