Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-06

elephant dies in train accident: भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस की चपेट में आने से घायल हाथी ने तोड़ा दम, कई घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनाखान स्टेशन के पास एक दुखद घटना घटी है, जहां भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक हाथी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद रेलवे और वन विभाग की टीम ने हाथी को रेस्क्यू कर सागरा स्टेशन ले जाकर इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना के कारण डाउन रेलवे ट्रैक पर कई घंटे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।

वन विभाग और रेलवे की टीम ने हाथी के शव को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में शोक की लहरम की भावना है और लोग हाथी की मौत के कारणों की जांच की मांग कर रहे हैं।

 
Weather