• 2025-09-07

Big Breaking News: चाईबासा में मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन ढेर

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के रेलापेराल जंगल में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में कोबरा जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान दस लाख के ईनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन के रूप में हुई है.  मुठभेड़ के बाद मौके से एक हथियार भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, कोबरा जवान नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. सुबह करीब 6.30 बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं. 

फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्रों को घेर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद अभियान को तेज किया गया है. इस कार्रवाई से नक्सलियों के मनोबल पर असर पड़ने की उम्मीद है.