• 2025-09-07

Bistupur Loot Follow Up: बिष्टूपुर के 30 लाख लूट कांड में कारोबारी साकेत के कर्मचारियों पर घूमी शक की सुई

Jamshedpur: बिष्टूपुर गुरुद्वारा के पास पिछले दिनों कारोबारी साकेत आगीवाल के साथ हुई 30 लाख लूट की घटना में शक की सूई कर्मचारियों की ओर चली गई है। साकेत के पास काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं, पुलिस कर्मचारियों का रिकॉर्ड भी तलाश रही है।


सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उससे यह साफ है कि इसमें किसी कर्मचारी का भी हाथ हो सकता है। लुटेरों को सारी जानकारी थी कि साकेत कब घर से निकलते और कहां जाते हैं। इसके अलावा घटना के दिन भी साकेत के निकलने से थोड़ी देर पहले ही सभी मौके पर पहुंच गए थे और घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी। गौरतलब है कि गुरुवार को साकेत आगीवाल 30 लाख नकद लेकर अपने आवास से बिष्टूपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। इस दौरान गुरुद्वारा के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने साकेत पर मिर्च पाउडर फेंका और उनसे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। भागने के दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की थी।