Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-07

Bokaro Police Theft Case: बोकारो पुलिस ने एक ही दिन तीन घरों में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, छापेमारी कर 5 चोरों धर दबोचा, लाखों के जेवरात और चोरी का सामान बरामद

बोकारो पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों जारीडीह और कसमार थाना क्षेत्र में एक ही दिन तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले कांड का खुलासा करते हुए, 5 चोरों को धर दबोचा। पुलिस के द्वारा पकड़े गए चोरों के निशानदेही पर घरों से चुराए कांसा पीतल के 40 किलो के बर्तन, सोने के जेवरात को गलाए गए 8.5 ग्राम सोना,चांदी  280 ग्राम, हनुमान जी का लॉकेट 1.6 ग्राम, 4 हजार 500 नगद रुपए, एक एंबेसडर कार और चोरी के दौरान घटना में उपयोग किए औजार बरामद किया।

बोकारो में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेरमो-तेनुघाट एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था। टीम ने अलग-अलग छापामारियों के जरिए चोरों और चोरी का सामान बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने बताया कि चोर पहले तीन दिन इलाके की रेकी करते थे और जिस दिन सुरक्षित लगता, उसी दिन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि तीन चोर सहोदर भाई हैं और उनके ऊपर कई अपराध दर्ज हैं। इस तीन-घर चोरी कांड में 5 चोरों के अलावा अन्य कई चोर भी शामिल हैं, जिनकी तलाश अभी जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
Weather