Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-07

Jamshedpur Health Camp: क्षत्रिय सेवा संघ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 300 से अधिक लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सरयू रहे मौजूद

जमशेदपुर : क्षत्रिय सेवा संघ की ओर से रविवार को  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीबन 300 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है और इससे आमजन को समय पर जांच और इलाज की सुविधा मिलती है।

शिविर में संभु सिंह, राजकुमार सिंह, मनोज सिंह, अरुण सिंह, बारी मुर्मू, पंकज सिन्हा, सोनारी अध्यक्ष अनिल सिंह, सत्येंद्र सिंह, अतुल सिंह, नितेश सिंह, बिट्टू सिंह समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की इस सामाजिक पहल की प्रशंसा की और अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
Weather