रामगढ़ थाना क्षेत्र के सतकौड़ी नगर सोने चांदी के होलसेल दुकान जे सी जेवेलर्स में अपराधियों ने तांडव मचाया। जहां पांच  हथियारबंद अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। डकैतों ने सोने चांदी के जेवरात के साथ लगभग ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए।                     
                    
                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
       
जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक आशीष उस समय दुकान पर बैठे थे। तभी लाभग 5 से 7 की संख्या में नकाबपोश अपराधी हथियार लहराते हुए अंदर घुसे और तोड़फोड़ के साथ लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से संचालक व उनके पुत्र के साथ कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गई। वारदात के बीच संचालक और स्टाफ ने डकैतों से हाथापाई की, लेकिन अपराधियों की संख्या अधिक होने के कारण वे फरार होने में सफल हो गए। भागने के दौरान अपराधियों से करीब दस कदम की दूरी पर एक देसी कट्टा गिर गया। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब देखने वाली बात यह बात होगी कि पूरे मामले में कब तक डकैत पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।