सरायकेला समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा एवं विजयादशमी पर्व 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, निदेशक-DRDA डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि जिले में दुर्गा पूजा और विजयादशमी का पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो, इसके लिए सभी विभागीय पदाधिकारी समन्वित रूप से कार्य करें। उन्होंने पूजा पंडालों का सत्यापन, मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित तिथि और जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, फर्स्ट ऐड बॉक्स, अग्नि सुरक्षा उपकरण, सहायता केंद्र, महिलाओं और पुरुषों के लिए पृथक प्रवेश-निकास व्यवस्था, अस्थायी शौचालय, पेयजल और अन्य नागरिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत ने कहा कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल, दंगा-निरोधक वाहन, वाटर कैनन और अन्य सुरक्षा उपकरण तैनात किए जाएंगे। भीड़ नियंत्रण के लिए फ्लैग मार्च, पेट्रोलिंग और मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। DJ या अश्लील गीतों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा, केवल धार्मिक और भक्ति गीत बजाए जाएंगे। अवैध शराब और नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था और नागरिक सुविधा से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न कराए जाएं, ताकि आमजन को असुविधा न हो और पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।