सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान चिलगु निवासी आकलू गोराई के रूप में हुई हैं। 407 वैन वाहन सहित चालक आकलू गोराई एक पुराने पत्थर खदान में डूब गया, जिसमें 20 से 25 फीट पानी भरा हुआ था।
मिली जानकारी के अनुसार आकलू गोराई ने वाहन पर चढ़कर उसे चालू करने का प्रयास किया, लेकिन वैन पहले से गियर में होने के कारण अनियंत्रित होकर सीधे खदान में जा गिरा और गहरे पानी में समा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना चांडिल पुलिस को दी।
ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर मृतक के शव को बाहर निकाला। फिलहाल 407 वाहन खदान में ही डूबा हुआ है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है।