• 2025-09-08

Jamshedpur Water Crisis: गोबिंदपुर जलापूर्ति योजना ठप, 18 कर्मचारी उतरे हड़ताल पर, आजसू ने सरकार और जनप्रतिनिधियों पर साधा निशाना

Jamshedpur:  गोबिंदपुर जलापूर्ति योजना से आम जनता को मिलने वाला पानी फिलहाल ठप हो गया है। इस योजना से जुड़े कुल 18 कर्मचारी हड़ताल पर उतर गए हैं। आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने इस गंभीर स्थिति पर चिंता जताते हुए सरकार, जनप्रतिनिधियों और जिला पंचायत समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

आजसू प्रवक्ता ने कहा कि हड़ताल पर गए कर्मचारियों का नाम तक (पीएफ और ईएसआई) में दर्ज नहीं है, जिससे उनकी स्थिति बेहद खराब है। इसके बावजूद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और जिला पंचायत समिति सदस्य पूरी तरह से चुप हैं। वहीं, ठेकेदार सरकार की कमियों को उजागर कर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुई हैं।

अप्पू तिवारी ने आरोप लगाया कि झामुमो विधायक और जिला परिषद सदस्य अपने फायदे के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जनता को बिना पानी के छोड़ दिया गया है। सुर्खियां बटोरने के लिए केवल दो दिन पानी छोड़ा जाता है और उसके बाद फिर स्थिति जस की तस बनी रहती है। वहीं लंबे समय से काम कर रहे मजदूरों को पीएफ और ईएसआई का लाभ तक नहीं दिया गया।”

आजसू प्रवक्ता ने बताया कि इस मुद्दे पर पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने एक आपात बैठक बुलाई है, जिसमें निर्णय लिया गया है कि जल्द ही प्रभावित घरों की महिलाओं के साथ जनांदोलन किया जाएगा। इसके तहत महिलाएं बर्तन-चौकी लेकर उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगी। साथ ही आजसू पार्टी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठकर पानी आपूर्ति बहाल कराने तक आंदोलन जारी रखेगी।