Jamshedpur:जमशेदपुर में क्षेत्रीय जन समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक पर एक जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।
जनता बेहाल, समाधान गायब
धरना स्थल पर मौजूद बीजेपी जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि घाघीडीह के पांच पंचायत क्षेत्रों में जनता नाली, सड़क और कानून-व्यवस्था जैसी बुनियादी समस्याओं से परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां की समस्याओं को दूर करने की बजाय दिन-प्रतिदिन उनका बोझ और बढ़ता जा रहा है।
ओझा ने कहा कि क्षेत्र के विधायक और प्रशासनिक अधिकारी दोनों ही जन समस्याओं के समाधान में नाकाम साबित हो रहे हैं। आम लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं।
धरने से चेताया सरकार को
बीजेपी ने साफ कर दिया कि धरना-प्रदर्शन केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि यह सरकार और प्रशासन को चेताने का प्रयास है। पार्टी नेताओं का कहना है कि जनता की आवाज को अनसुना नहीं किया जा सकता।
“अगर सरकार और अधिकारी समय रहते जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे, तो बीजेपी मजबूर होकर सड़कों पर उतरकर और भी उग्र आंदोलन करेगी,”ये बात जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने स्पष्ट शब्दों में कहा।
पार्टी ने जताई गंभीर चिंता
धरना प्रदर्शन में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में खराब सड़कों, जाम नालियों और असुरक्षा का माहौल है। लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और प्रशासन केवल आश्वासन तक ही सीमित है ,इसके अलावा और कुछ हो ही नहीं रहा है
बीजेपी का कहना है कि यह धरना जनता की आवाज को उठाने का प्रयास है, ताकि अधिकारी और जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं।