• 2025-09-09

Jamshedpur police in action: राज क्लब फायरिंग कांड में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा गोली बरामद

Jamshedpur: साकची स्थित राज क्लब में गणेश पूजा के दौरान हुए फायरिंग कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी राहुल राय को घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है।


सिटी एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के दिन राहुल तिवारी और सूरज तिवारी के बीच विवाद होने लगा था। उसी दौरान राहुल तिवारी के साथ मौजूद राहुल राय ने जान से मारने की नीयत से अपने पास रखे देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।


पुलिस ने बताया कि इस कांड का प्राथमिक अभियुक्त राहुल तिवारी को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। अब राहुल राय की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।