कांड्रा: सरायकेला जिले के कांड्रा पंचायत सचिवालय में कांड्रा-रघुनाथपुर पेय जलापूर्ति योजना समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया शंकरी सिंह ने की।
बैठक में उपभोक्ताओं द्वारा जल कर भुगतान में लापरवाही पर नाराजगी जताई गई। निर्णय लिया गया कि 15 सितम्बर तक बकाया शुल्क जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के जल कनेक्शन काट दिए जाएंगे। जल सहिया सरस्वती महतो ने उपभोक्ताओं से योजना को सुचारु बनाए रखने के लिए नियमित शुल्क भुगतान की अपील की।
सचिव राम महतो ने बताया कि अब तक 1200 कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन 2023 से केवल 500 उपभोक्ता ही शुल्क जमा कर रहे हैं। सचिव राम महतो ने चेतावनी दी कि समय पर शुल्क नहीं जमा होने पर योजना बंद हो सकती है। उपभोक्ताओं को बार-बार सूचना देने के बावजूद भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे योजना के भविष्य पर संकट है।