• 2025-09-09

Seraikela Illegal Mining Action: सरायकेला जिला में खनन विभाग की टीम का औचक निरीक्षण, अवैध बालू और पत्थर परिवहन करते 2 हाईवा वाहन जब्त

कपाली : सरायकेला खरसावां जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने चांडिल और कपाली थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण में कपाली प्रभारी धीरंजन कुमार और चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ भी मौजूद रहे। इस दौरान दो हाईवा वाहन JH05BK8724 और JH05BK7176 को कपाली थाना के पुड़ीसिल्ली से अवैध बालू परिवहन व अवैध पत्थर खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया। दोनों वाहनों को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और वाहन मालिक, चालक और अन्य सम्मिलित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

यह कार्रवाई अवैध खनिज परिवहन रोकने के लिए की गई है। इस कार्रवाई में खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा, चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुआ, कपाली थाना प्रभारी धीरंजन कुमार और पुलिस बल शामिल थे।