Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-09

Jamshedpur One Arrested: टाटा मोटर्स अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ झूठी शिकायतें भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur: टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारियों और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को से जुड़े पदाधिकारियों के खिलाफ झूठी शिकायतें और फर्जी फोटो भेजने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। साइबर थाना ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


पिछले कुछ महीनों से अज्ञात ईमेल आईडी से टाटा समूह, टाटा मोटर्स प्रबंधन और कई सरकारी विभागों तक लगातार शिकायतें भेजी जा रही थीं। इनका उद्देश्य अधिकारियों की छवि धूमिल करना और उनके कार्य में बाधा डालना था।


जिन व्यक्तियों पर इसका सबसे अधिक असर पड़ा, उनमें मानस कुमार मिश्रा (चेयरमैन, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को), वी०एन० सिंह, विष्णु दीक्षित और रजत सिंह (वरिष्ठ अधिकारी, टाटा मोटर्स) शामिल हैं।

जांच के बाद पुलिस ने 43 वर्षीय रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। वह टेल्को ऑफिसर्स कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी (TOCHS) में मैनेजर था और उसका व्यवहार पहले भी अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों के साथ विवादित रहा है।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह सब टाटा मोटर्स के पूर्व महाप्रबंधक (विधि विभाग) के निर्देश पर कर रहा था।

फिलहाल पुलिस इस षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों की भी गहन जांच कर रही है।

Weather