• 2025-09-09

Seraikela:सरायकेला-खरसवां में हाथियों के आतंक से त्रस्त किसानों ने निकाली रैली, "हाथी भगाओ, किसान का फसल बचाओ" के लगाए नारे

सरायकेला-खरसवां जिले के चांडिल वन क्षेत्र में हाथियों के लगातार उत्पात से परेशान किसानों ने मंगलवार को "हाथी भगाओ, किसान का फसल बचाओ" के नारे के साथ जोरदार रैली निकाली। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान बाइक और पैदल मार्च करते हुए माठिया स्थित पुराने सिनेमा हॉल से नारेबाजी करते हुए चांडिल रेंज ऑफिस पहुंचे।


रेंज ऑफिस में किसानों ने सात सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए फसल और घरों को हो रहे नुकसान की भरपाई, प्रभावित इलाकों में ठोस सुरक्षा व्यवस्था और मुआवजे का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की मांग रखी है। इस दौरान JLKM नेता तरुण महतो ने किसानों को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनकी लड़ाई में उनके साथ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो मुद्दा विधानसभा सदन तक उठाया जाएगा।


रैली में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष किसान शामिल हुए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और ज्यादा उग्र होगा।


उधर, चांडिल रेंज ऑफिसर शशि रंजन ने किसानों की समस्याओं को जायज बताते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बीच वन विभाग अपनी ओर से हर संभव सुविधा दे रहा है। उन्होंने बताया कि मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग वरीय अधिकारियों तक भेजी जाएगी और अब तक प्राप्त सभी मामलों का निष्पादन किया जा चुका है