Chaibasa Police success: चाईबासा में पेट्रोल पंप कर्मियों से 1 सितंबर को हुई लूटकांड मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, 26,000 रुपये नगद, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद
Chaibasa Police success: चाईबासा में पेट्रोल पंप कर्मियों से 1 सितंबर को हुई लूटकांड मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, 26,000 रुपये नगद, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद
चाईबासा : 1 सितंबर को चाईबासा शहर के सदर बाजार में मौजूद बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने आईबीपी पेट्रोल पंप कर्मियों से 5 लाख रुपये लूटकांड के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले 4 सितंबर को पुलिस ने इस घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से 86,500 रुपये नगद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, दो हेलमेट, दो मोबाइल फोन और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए थे।
सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बहामन टुटी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लूट में शामिल तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 26,000 रुपये नगद, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधु लोहार उर्फ बिधा उर्फ बेदा (29), निवासी केशरगढ़िया, थाना राजनगर, गोपी बारी (35), निवासी सोनामारा गांव, थाना जामदा, जिला मयूरभंज, मोतीलाल हेम्ब्रम (31), निवासी पांडुवाबुरु गांव, थाना मझगांव (वर्तमान में सुफलसाई में किराए के मकान में रह रहा था) के रूप में हुई।
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और लूट में शामिल अन्य संभावित अपराधियों की तलाश की जा रही है।