• 2025-09-09

Jamshedpur Purse Snatch: टाटा मोटर्स कर्मी की पत्नी से पर्स छीनने का प्रयास, महिला और बच्चा घायल

Jamshedpur: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलडीह के पास मंगलवार रात स्कूटी सवार अपराधी ने टाटा मोटर्स कर्मी सुरेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह से पर्स छीनने का प्रयास किया। हालांकि आरोपी पर्स छीनने में नाकाम रहा, लेकिन इस दौरान नीतू और उनका छह वर्षीय बेटा सार्थक सड़क पर गिरकर घायल हो गए उनके बेटे के सर पर गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सुरेंद्र उन्हें इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां मां-बेटे का उपचार किया जा रहा है। नीतू के चेहरे पर चोट आई है।

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ साकची से लौट रहे थे। नीलडीह सिग्नल के पास पीछे से आए एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी पत्नी का पर्स छीनने की कोशिश की। नीतू ने पर्स को मजबूती से पकड़े रखा, जिसके कारण छीना-झपटी के दौरान वह बेटे के साथ सड़क पर गिर गई।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।