जमशेदपुर (जुगसलाई): जुगसलाई थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस ने सड़क पर चल रहे कई वाहनों और राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, मिनी बस टाटा पिगमेंट से फाटक की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक बस चालक का नियंत्रण छूट गया और बस ने कई वाहनों व पैदल राहगीरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में लगभग तीन से चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
वहीं, एक स्कूटी सवार भी बस की चपेट में आ गया। स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को चोटें आईं। घायल स्कूटी चालक दीपक महतो ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में धुत था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि समय रहते बस को रोका गया, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।