Jamshedpur: जमशेदपुर के ओलीडीह ओपी क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में फायरिंग कर युवक को घायल करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
विदित हो कि बीते 8 सितंबर को जगदम्बा होटल के पास शराब पीने के दौरान आपसी विवाद में बंटी शर्मा (21) को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने सागर प्रसाद और हीरा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। टीम ने 9 सितंबर को रोड नंबर-15 के समीप एनएच-33 पर दोनों अभियुक्तों को घेरकर पकड़ा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने घटना को स्वीकार किया।
सागर प्रसाद की निशानदेही पर पुलिस ने दाईघुटू स्थित हीरा यादव के घर के बरामदे से घटना में प्रयुक्त हथियार और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस के अनुसार सागर प्रसाद का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी साकची थाना कांड संख्या-105/23, धारा-25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपित रह चुका है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। छापामारी दल में थाना प्रभारी नित्यानन्द प्रसाद, परवन साह, रविशंकर कुमार, रविन्द्र पाण्डेय, आरक्षी राहुल कुमार और मधुसूदन बानरा शामिल थे। इस संबंध में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।