Chaibasa: चाईबासा में पुलिस ने डोडा खरीदने जा रहे दो लोगों को पकड़ लिया है। गिरफ्तार लोगों में जोहन पूर्ती और मार्टीन सोय शामिल हैं, जो सरायकेला-खरसावा जिले के कुचाई थाना अंतर्गत जोम्बरों के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह पैसा डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से लिया गया था। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी डोडा खरीद-बिक्री और परिवहन के मामले दर्ज हैं।
9 सितंबर को टेबो थाना के मुख्य गेट के सामने चाईबासा-खूँटी मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान इनकी मोटरसाइकिल को रोका गया और जांच की गई। इस मामले में टेबो थाना काण्ड सं0 09/2025, दिनांक 09.09.2025, धारा 15/28/29 एन०डी०पी०एस० दर्ज किया गया है। गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिट्टू बैग, डेढ़ लाख रुपये नगद, मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। कार्रवाई में टेबो थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे।