Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-11

Dhanbad News: झमाझम बारिश से लोदना में बीसीसीएल का खाली आवास ढहा, मलबे में दबे 7 बच्चे

धनबाद: लोदना क्षेत्र में तेज बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हो हुआ। बीसीसीएल के एक जर्जर और खाली पड़े आवास में बारिश से बचने के लिए सात बच्चे छिपे हुए थे। अचानक मकान झमाझम बारिश होने के कारण भरभराकर गिर पड़ा और सभी बच्चे मलबे में दब गए। जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। JCB की मदद से मलबा हटाया जा रहा। अब तक दो बच्चों को बाहर निकाला गया है, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अन्य बच्चों की तलाश और बचाव कार्य जारी है।

हादसे के बाद बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए बीसीसीएल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि लंबे समय से खाली पड़े जर्जर मकानों को समय रहते तोड़ा नहीं गया, जिससे यह हादसा हुआ।

Weather