• 2025-09-11

Accident In Burmamines:बर्मामाइंस में दर्दनाक हादसा,ट्रक की चपेट में बाइक सवार शरणजीत की मौत, स्थानीय लोगो ने किया रोड जाम

Jamshedpur Breaking News:जमशेदपुर के बर्मामाइंस में दर्दनाक हादसा से इलाके में मचा हड़कंप ।बात दे जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब कंपनी के समीप गुरुवार तड़के एक युवक की इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 3:30 नामदा बस्ती निवासी शरणजीत नामक युवक अपने दोस्त को टाटानगर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए घर से निकला था इसी दौरान ट्यूब कंपनी गेट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर शरणजीत की मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित उठे और सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।वही आक्रोशित परिजनों ने बस्ती वासियों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझने में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी हुई है।वही ड्राइवर मौके से फरार हो गया है।यह घटना जमशेदपुर के बर्मामाइंस इलाके में सड़क सुरक्षा की चिंताजनक स्थिति को उजागर करती है।