• 2025-09-11

Adityapur News: आवासीय घर के सामने कचरा फेंकने पर 100 रुपये, तो दुकानों के बाहर 1000 रुपये तक का जुर्माना, आदित्यपुर नगर निगम का स्वच्छ को लेकर बड़ा कदम

आदित्यपुर नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सड़क, नाले या अपने घर और दुकान के सामने कचरा फेंकने वाले लोगों पर अब होगी कार्रवाई। 

उन सभी लोगों से जुर्माना वसूला जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें नगर प्रबंधक, राजस्व निरीक्षक और सेनेटरी इंस्पेक्टर शामिल हैं। यह टीम क्षेत्र में निगरानी करेगी और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी।

आवासीय घर के सामने कचरा पाए जाने पर 100 रुपये का दंड लगाया जाएगा। कमर्शियल प्रतिष्ठानों जैसे दुकानें, होटल-रेस्तरां आदि के सामने कचरा पाए जाने पर 1000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। नगर निगम ने आम जनता से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

 लोग कचरा निर्धारित स्थान पर डालें और दूसरों को भी जागरूक करें। आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने बताया कि शहर के सभी 35 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा उठाने की व्यवस्था है और मुख्य वार्डों से नियमित कचरा उठाव हो रहा है।