• 2025-09-11

Jamshedpur News: सोनारी में "ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट" कमेटी की बैठक, दुर्गा पूजा के दौरान अश्लील गानों और लाईन चोरी पर सख्त कदम उठाने का लिया गया निर्णय

ऑल झारखंड साउंड एंड लाइट कमेटी की एक विशाल बैठक रविवार को सोनारी राम मंदिर प्रांगण में दिनेश साह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में डीजे, लाइट, डेकोरेशन और साउंड सिस्टम से जुड़े करीब 60 से 65 सदस्य विभिन्न क्षेत्रों से शामिल हुए । कई सदस्य अपने काम में व्यस्त होने के कारण शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने कहा कि कमेटी का जो भी निर्णय होगा, वे उसका आदर करेंगे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान अनुशासन बनाए रखना और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना था। इसमें सबसे अहम मुद्दा यह था कि पूजा पंडालों में अश्लील गानों और विसर्जन जुलूस में डीजे पर लगाए जाने वाले तेज आवाज वाले गानों पर रोक लगाई जाए। साथ ही जुस्को द्वारा लाईन चोरी रोकने की अपील की गई