• 2025-09-11

Tata Steel AIMA President: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन बने एआईएमए के नए अध्यक्ष, देशभर की मैजेनमेंट का संभाला पदभार

टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ टीवी नरेंद्रन को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। एआईएमए देश में कॉरपोरेट प्रबंधन से जुड़ी सबसे बड़ी संस्था मानी जाती है।

नरेंद्रन ने यह जिम्मेदारी अपोलो हॉस्पिटल्स की मैनेजिंग डायरेक्टर सुनीता रेड्डी से संभाली है, जिन्होंने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया। टीवी नरेंद्रन को सितंबर 2026 तक एआईएमए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

टाटा समूह पिछले 36 सालों से एआईएमए से जुड़ा हुआ है और माइनिंग व मेटल इंडस्ट्रीज में इसकी मजबूत पहचान रही है। टीवी नरेंद्रन लंबे समय से एआईएमए से जुड़े हैं। वे इससे पहले उपाध्यक्ष और फिर सीनियर उपाध्यक्ष रह चुके हैं। अब उन्हें अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही टीसीआई के एमडी विनीत अग्रवाल को एआईएमए का उपाध्यक्ष चुना गया है।

आपको बता दे कि एआईएमए की स्थापना 1957 में हुई थी। आज यह संस्था देशभर के 68 शहरों और कई बड़ी कंपनियों के सहयोग से काम कर रही है। इसके साथ हजारों बिजनेस लीडर्स भी जुड़े हुए हैं।