Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-11

Jamshedpur BJP Protest: सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले और नगड़ी जमीन कब्जे के विरोध में भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Jamshedpur: भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों और प्रखंड कार्यालयों के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसी क्रम में जमशेदपुर जिला मुख्यालय पर भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच करने की मांग की। साथ ही नगड़ी में एम्स-2 परियोजना के लिए आदिवासियों की जमीन पर कथित रूप से गलत तरीके से कब्जा करने का विरोध जताया।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्यभर में आदिवासियों के साथ लगातार छल किया जा रहा है। उनकी हत्याएं की जा रही हैं और उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी विरोधी नीतियों और कार्यों में लिप्त है।

भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार से दखल देने और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों में न्याय सुनिश्चित कराने की मांग की है।
Weather