Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-11

Adityapur Human Trafficking: आदित्यपुर में मानव तस्करी का भंडाफोड़, लड़की को राजस्थान ले जाकर बेचने की कोशिश

आदित्यपुर में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज में एक लापता लड़की सीता लोहार को लोन दिलाने के बहाने राजस्थान ले जाकर बेचने का आरोप दो लोगों पर लगा है।

आरोपियों की पहचान बास्को नगर की पदमा तांती और शांति नगर निवासी राम के रूप में हुई है। लड़की घर लौटने पर अपनी आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद वार्ड पार्षद अभिजीत महतो और उनकी मां ने आरोपियों को घर बुलाकर पूछताछ की। 

सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मानव तस्करी में संलिप्त महिला और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक का कहना है कि उसने लड़की से शादी की है। इस दावे की भी पुलिस जांच  कर रही है। यह मामला मानव तस्करी की गंभीरता को उजागर करता है और ऐसे अपराधों के खिलाफ कार्रवाई की आवश्यकता को दर्शाता है।
Weather