Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-09-11

Kapali Child Labour Rescue: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई, कपाली में छापेमारी के दौरान चार नाबालिग बालश्रम से मुक्त

कपाली : सरायकेला में बालश्रम रोकथाम के लिए जिला टास्क फोर्स ने कपाली क्षेत्र में छापेमारी की, जिसमें चार बच्चों को रेस्क्यू किया गया। ये बच्चे कबाड़ गोदाम में काम कर रहे थे, न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से जिला प्रशासन को जानकारी मिली थीं। डालसा सचिव सरायकेला ने बाल कल्याण समिति और श्रम विभाग को निर्देश दिए थे।

जिसके बाद टास्क फोर्स ने कार्रवाई की। रेस्क्यू किए गए बच्चे 14 साल से ऊपर के थे, इसलिए कबाड़ गोदाम संचालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे 18 साल से कम उम्र के बच्चों से काम न कराएं और अपने गेट पर बैनर लगाएं कि यहां बाल श्रमिक से काम नहीं कराया जाता है। 

टास्क फोर्स में श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रियंका कुमारी, चाइल्ड हेल्प लाइन की परियोजना समन्वयक कविता मिश्रा, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय, बाल कल्याण समिति की सदस्य बिना रानी महतो और पद्मा गोराई, जिला बाल संरक्षण के माथुर मंडल, समीर कुमार महतो, चितरंजन कुमार और बिट्टू प्रजापति शामिल थे। यह कार्रवाई बालश्रम रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।
Weather