Bihar News:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुजफ्फरपुर को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने ने बिहार के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुजफ्फरपुर जिले के बेला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-2 में नई रेडिमेड गारमेंट्स इकाई स्थापित करने की मंजूरी दी है।बता दे यह इकाई M/s Gogreen Apparel Limited द्वारा लगाई जा रही है, जिसमें 2,336.22 लाख रुपये (23.36 करोड़ रुपये) का निजी पूंजी निवेश होगा। जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री की सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 55 लाख पीस रेडिमेड गारमेंट्स की होगी।                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
       पढ़े उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने क्या कुछ कहा        
       
      
  
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस इकाई की स्थापना से पहले कंपनी को जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने की शर्त रखी गई थी। वही इसमें भूमि से संबंधित कागजात, परियोजना प्रतिवेदन, बैंक एप्रेजल रिपोर्ट और बैंक के सारे डिटेल्स देने होंगे। सभी शर्तें पूरी करने के बाद ही राज्य सरकार ने वित्तीय प्रोत्साहन को मंजूरी दी।इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रोत्साहन की राशि का वितरण वास्तविक परियोजना व्यय के आधार पर किया जाएगा।आपको बताए यह इकाई टेक्सटाइल और लेदर क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जिसे राज्य सरकार ने उच्च प्राथमिकता सूची में रखा है। 
राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे 
इस कदम से बिहार में औद्योगिक निवेश को मजबूती मिलेगी और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।इसके अलावा हाल ही में बिहार सरकार ने नई औद्योगिक नीति 2025 को मंजूरी दी है, जिसके तहत राज्य में निवेश आकर्षित करने और रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।इस तरह के निवेश से बिहार में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे,इसके अलावा पलायन की समस्य भी खत्म होगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का यहां कदम आने वाले समय में बिहार के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।