• 2025-09-11

Adityapur Durga Puja: आदित्यपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा और व्यवस्था की तैयारियां तेज

आदित्यपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की जा रही है। सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया और प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने विभिन्न पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर पूजा पंडाल और विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। बैठक में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की मौजूद रहे। 

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपायों पर जोर दिया गया है। पार्किंग व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई है और स्वच्छता बनाए रखने पर ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों के साथ आने वाले अभिभावकों को अपने बच्चों के पॉकेट में मोबाइल नंबर रखने की सलाह दी गई है ताकि किसी आपात स्थिति में उनसे संपर्क किया जा सके। विसर्जन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम हैं। जयप्रकाश उद्यान में नए घाट का निर्माण और विसर्जन के दौरान सुरक्षा के लिए तैयारी हो रही है। इन सभी उपायों का उद्देश्य पूजा पंडाल और विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना है।

आदित्यपुर में 22 लाइसेंसधारी और गैर-लाइसेंसधारी मिलाकर कुल 37 पूजा पंडाल हैं, जिसे लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। श्रद्धालुओं से अपनी कीमती सामान जैसे सोने का चैन, मोबाइल और बाइक की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। पूजा पंडाल में इंट्री पॉइंट और निकासी द्वार पर भी विशेष ध्यान देने पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रवीण सेवा संस्थान कमिटी से शंकर सिंह , संयुक्त केंद्रीय पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश नारायण चौबे , मां भवानी कमेटी से अंबुज कुमार, आशियाना पूजा कमिटी से प्रफुल्ल चंद्र गोरी , फुटबॉल मैदान कमिटी से रितेन महतो , दिंदली पूजा कमेटी से शंभू दयाल मोदी, पान दुकान पूजा कमेटी से अतुल आकाश और राजद नेता पुरेंद्र नारायण सहित विभिन्न पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए।