जमशेदपुर : शहर की सुप्रसिद्ध गणेश पूजा कमेटी श्री बाला गणपति विलास के तत्वावधान में आयोजित भव्य एवं आकर्षक गणेश पूजा पंडाल में संध्या आरती के दौरान झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर विघ्नहर्ता भगवान गणेश से राज्यवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।                    
                    
                    
                                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
              
       इस अवसर पर काले ने कहा कि श्री बाला गणपति विलास कमेटी वर्षों से जिस श्रद्धा, अनुशासन और भव्यता के साथ गणेश उत्सव का आयोजन करती आ रही है, वह न केवल सराहनीय है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी भी है। यह आयोजन न केवल भक्ति और आस्था का वातावरण निर्मित करता है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकजुटता का संदेश भी देता है, जहाँ सभी धर्म और वर्ग के लोग एकत्र होकर श्रद्धापूर्वक आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
उन्होंने पूरी कमेटी को इस भव्य आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं साधुवाद देते हुए कहा कि विघ्नहर्ता गणेश जी सभी भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण करें और सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का संचार करें।
उन्होंने आज पूर्व के संस्थापक सदस्य और अध्यक्ष रहे दिवंगत स्वर्गीय के.जे राव को भी उनके कर्मठता और समर्पण के लिये याद किया ।