• 2025-09-14

India VS Pakistan Match: भारत-पाक मैच से पहले छिड़ा सियासी घमासान, गौतम गंभीर से मिली भारतीय टीम

New Delhi: एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों के बीच कोई मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर काफी विरोध हो रहा है।  कश्मीर के पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ सभी खेल संबंध खत्म करने की मांग उठ रही है। हालांकि सरकार की नई खेल नीति के अनुसार भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेगा लेकिन एशिया कप या आईसीसी प्रतियोगिताओं जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। एशिया कप टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मुकाबले हुए, जिसमें से भारत ने दो और पाकिस्तान ने एक जीता है।

दुबई में चौथी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई में चौथी बार टी20 इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। भारत को सिर्फ एक मैच में पाकिस्तान से इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में जीत मिली है, जबकि दो बार पाकिस्तान ने मुकाबला जीता है। ऐसे में ये मैच भारतीय टीम के पास बदला लेने का पूरा मौका है।

8 बजे शुरू होगा मैच

इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का लीग मैच लोकल टाइम के अनुसार शाम को साढ़े 6 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में रात के 8 बजे होंगे। टॉस आधा घंटा पहले फेंका जाएगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा पिच पर होंगे।

गंभीर के पास पहुंचे खिलाड़ी

एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच को लेकर चल रहे बॉयकॉट के बीच भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के पास पहुंचे। गंभीर ने सभी को सलाह दी है कि वे मैच पर ध्यान दें। हालांकि, एक बात जाहिर है कि भारतीय खिलाड़ी भी घबराए हुए हैं, क्योंकि यही वो फैंस हैं, जो उनको सपोर्ट करते हैं और यही खिलाफ हो गए तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।