• 2025-09-14

Jamshedpur Blood Donation: उत्कल दुर्गा पूजा समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, लगभग 50 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

जमशेदपुर के कदम में स्थित उत्कल दुर्गा पूजा समिति के द्वारा  "जमशेदपुर ब्लड बैंक" में आयोजित रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बी. के. डिंडा की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में लगभग 50 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्तदान में मौजूद लोग 

समिति के प्रमुख सदस्य—सत्य ब्रत महापात्रा (अध्यक्ष), संजीब सामल (महासचिव), देवी प्रसाद दास, सिफोन मोहंती, प्रणव मोहापात्र, श्यामा, बिस्वनाथ पात्र, टुकुना पानी, सुमंता पात्र, बुलु राउल, देबाशीष मोहंती, टिकी साहू, प्रदीप दास, भिभूति मिश्रा, संतोष चौधरी, आशीष झा, नितेश (निक्कू) और महेश दास—सभी उपस्थित रहे और शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया। यह शिविर समाज में स्वैच्छिक रक्तदान और मानव सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने का एक सराहनीय प्रयास रहा।

रक्तदान की भूमिका 

रक्तदान को महादान माना जाता है और इससे अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उत्कल दुर्गा पूजा समिति का यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी है, जो स्वेच्छा से रक्तदान करने की भावना को मजबूत करता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान देना चाहिए, क्योंकि यह न सिर्फ जरूरतमंदों के लिए जीवनदायी है बल्कि दाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।