Jamshedpur BJP: भाजपा जमशेदपुर महानगर ओबीसी मोर्चा ने सीपी राधाकृष्णन को देश के 15वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आमजनों के बीच लड्डू वितरण कर जश्न मनाया. रविवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय के नेतृत्व में उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने साकची बड़ा गोलचक्कर पर लोगों के बीच मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर सी पी राधाकृष्णन के शानदार विजय का जश्न मनाया गया. मौके पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा मुख्यरूप से मौजूद रहे. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने ओबीसी समाज से आने वाले सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण सहित समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सी पी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति पद पर आसीन होना भारत के गौरव और लोकतांत्रिक परंपराओं की विजय है.                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय ने कहा कि सी पी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति बनना पूरे ओबीसी समाज के लिए गौरव का क्षण है. उनका चुनाव इस बात का प्रमाण है कि भाजपा ओबीसी समाज को सर्वोच्च सम्मान देती है. यह केवल एक व्यक्ति का सम्मान नहीं बल्कि बहुसंख्यक समाज का सम्मान है. भाजपा ने हमेशा “सबका साथ, सबका विकास" के मंत्र पर काम किया है और यह विजय इसी सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर देती है. हम इस ऐतिहासिक फैसले के लिए शीर्ष नेतृत्व के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.       
       
      
  
इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, युवा मोर्चा के चिंटू सिंह, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री राजकुमार शाह, महेंद्र प्रसाद, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष राज कमल यादव, विपिन यादव, सुरेश प्रसाद, हरेराम यादव, सुख सागर गुप्ता, विनोद चंद्र, सुधीर शर्मा, गोपी चौधरी, दीपक तिवारी, ऋषव सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.