Jamshedpur : शुक्रवार को शहर में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई थी। जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर में शुक्रवार देर शाम चिकन विक्रेता जाफर अली उर्फ़ मुर्गा राजू पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमले में जाफर अली गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद जाफर अली ने अद्भुत साहस दिखाते हुए स्वयं ऑटो लेकर अस्पताल पहुंचकर इलाज शुरू कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जाफर अली मिल्लतनगर स्थित एक दुकान में बैठे हुए थे और पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की। पुलिस को आसपास के सीसीटीवी कैमरों से घटना के स्पष्ट दृश्य मिले हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों, शाकिब, हयात और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो आरोपी कदमा शास्त्री नगर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्तौल भी बरामद की हैं।
प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अब अन्य कोणों से भी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले सात दिनों में जुगसलाई थाना क्षेत्र में यह दूसरी फायरिंग की घटना है, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इलाके के लोग पूछ रहे हैं “क्या जमशेदपुर में फिर से गैंगवार की वापसी हो रही है?”