Back to Top

Facebook WhatsApp Telegram YouTube Instagram
Jharkhand News26 – fastest emerging e-news channel.
  • 2025-10-29

Bihar Crime : सरकारी टीचर ने प्रेमिका की हत्या कर बाइक से चार जिलों में घुमाया, दूसरे लड़के के साथ तस्वीर देख मार डाला, पढ़िए पूरा मामला

Bihar Crime : बिहार के बेगूसराय जिले में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. एक सरकारी स्कूल के टीचर ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमिका की डेड बॉडी को चार जिलों में घुमाया. जानकारी के मुताबिक, करीब 20 किलोमीटर का सफर किया. इसके बाद बेगूसराय में प्रेमिका के शव को फेंक दिया. मृतका की पहचान भारती कुमारी के रूप में हुई है. वह बेगूसराय की रहने वाली थी लेकिन पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी.


15 अक्टूबर को मिली थी भारती की डेड बॉडी

आरोपी की पहचान गोपाल के रूप में हुई और वह भी बेगूसराय का ही रहने वाला है. लेकिन किशनगंज के डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय मोतिहारा में टीचर है. पूरी घटना के बारे में बताया गया कि बेगूसराय जिले में 15 अक्टूबर को एक बोरी में बंद लड़की की लाश मिली थी. पुलिस की तरफ से डेड बॉडी की पहचान कर ली गई और इस पूरे हत्याकांड के पीछे क्या कुछ साजिश रची गई, इसकी जांच में पुलिस जुट गई. जांच पड़ताल में भारती कुमारी का कॉल डिटेल पुलिस ने खंगाला.

कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद हुआ खुलासा
पुलिस को पता चला कि भारती ने 11 अक्बटूर की रात उसने अपने परिजनों से बात की थी. इसके बाद 13 अक्टूबर के बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा. कॉल डिटेल्स खंगालने पर पता चला कि भारती कुमारी 9 अक्टूबर की रात बरौनी में थी. इसके बाद गोपाल के साथ किशनगंज पहुंची. इसी वजह से गोपाल पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने 25 अक्टूबर को प्रयागराज से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद गोपाल से पूछताछ के दौरान पूरी हत्याकांड के पीछे की साजिश का खुलासा हुआ.

अंत में बेगूसराय में डेड बॉडी को फेंका
दरअसल, गोपाल ने पूछताछ के दौरान ये स्वीकार किया कि दोनों के बीच करीब दो साल से अफेयर चल रहा था. 13 अक्टूबर को ही गोपाल ने भारती की तस्वीर किसी दूसरे लड़के के साथ देखी. दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. जिसके बाद गोपाल ने खौफनाक कदम उठाया और भारती की हत्या कर दी. इसके बाद गोपाल भारती की डेड बॉडी को किशनगंज ने निकलकर चार जिलों में घुमाते हुए बेगूसराय ले गया और वहां उसे फेंक दिया. इस तरह से पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया.

Weather