Jamshedpur Sports News: जमशेदपुर के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी सूरज प्रताप सिंह का चयन योनैक्स सनराइज जूनियर अंडर-19 राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 के लिए हो गया है. यह टूर्नामेंट 18 से 24 नवंबर तक ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में होगा. सूरज पिछले चार साल से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेल रहे हैं. अपने शानदार प्रदर्शन से कई खिताब जीते हैं और प्रतिभावान खिलाड़ी की पहचान बनाई है. एमजीएम रिपीट कॉलोनी डिमना के रहने वाले सूरज के पिता प्रवीण सिंह और मां प्रतिभा देवी समाजसेवी हैं. चयन की खबर से इलाके में खुशी की लहर है. खेल प्रेमी और स्थानीय लोग सूरज को बधाई दे रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन की कामना कर रहे हैं.                    
                    
                    
                                    
                                                
                                
                                
                                
                                
                                          
  
 
                                     
                                                            
                                     
                
           
       
सूरज का चयन जमशेदपुर के खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाता है. लगातार चार साल का मेहनत रंग लाई और शहर को गर्व का मौका दिया. राज्य स्तर से राष्ट्रीय मंच तक का सफर युवाओं को प्रेरित करेगा. परिवार का समाजसेवी बैकग्राउंड सूरज के अनुशासन में दिखता है. टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन शहर की खेल संस्कृति को और मजबूत करेगा.